एस. आर. कंस्ट्रक्शन्स, जिसकी स्थापना 2001 में हुई थी, का
अंशदायी संगठन होने के नाते यह उस के लखनऊ स्थित मुख्यालय
यू.जी.एफ.-7, एप्कोन प्लाजा, प्रभा परिसर, निकट टेढ़ी पुलिया,
कुर्सी रोड, लखनऊ से संचालित है.
कंपनी की स्थापना और इसका संचालन अतियोग्य नागरिक अभियंता
इं. रेहान अहमद फारूकी द्वारा किया जा रहा है जिन्हें उच्च
कोटि के आवासीय, व्यावसायिक व औद्योगिक भवन निर्माण कार्य
में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त हैं, तथा जिन्हें सड़क
निर्माण कार्य का भी समुचित अनुभव है.
कंपनी के एक दूसरे निदेशक इं. फरहान अहमद फारूकी को भी
तकनीकी व प्रशासनिक कार्यों में कुशलता प्राप्त है और वह
खाड़ी क्षेत्र में निर्माण कार्य का लंबा अनुभव रखते हैं.
कंपनी का एक स्थायी तकनीकी संगठन है जिसका प्रत्येक समूह
अपने स्तर पर बड़े से बड़ा काम निपटने में सक्षम है. किसी भी
परियोजना की समयोचित निष्पत्ति सुनिश्चित करने के लिए कंपनी
के पास समुचित उपकरण व संयंत्र उप्लब्ध्द है.
परिस्थितिनुसार कंपनी प्रबंध संचालन व तकनीकी निर्माण
क्षेत्र के अतिविशिष्ठ विशेषज्ञों तथा वास्तुकला के
परामर्शदाताओं की सेवा भी लेती है. |